प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी ही बड़ी होगी।”
4 से 9 जनवरी तक होगा ग्रामीण भारत महोत्सव
यह महोत्सव 4 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसकी थीम है ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण’। इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करना है।
#WATCH | Delhi | NABARD chairperson Shaji KV felicitates PM Modi at Grameen Bharat Mahotsav 2025 which is being organised at Bharat Mandapam.
The Mahotsav will be held from 4th to 9th January with the theme 'Building a Resilient Rural India for a Viksit Bharat 2047’ and the… pic.twitter.com/NMCWnFHoTc
— ANI (@ANI) January 4, 2025
इस महोत्सव में विभिन्न चर्चाओं और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनके जरिए ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के निर्माण और ग्रामीण समुदाय में नवाचार को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “ग्रामीण भारत के विकास से ही भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन सकता है। यह महोत्सव ग्रामीण समुदाय के सामर्थ्य और उनकी संस्कृति को नई पहचान देने का अवसर है।”
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। उन्होंने लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबियाँ सौंपी और इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण भी किया।