1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर नमन। पूर्व पीएम श्रीमती को श्रद्धांजलि उनकी जयंती पर इंदिरा गांधी जी”

इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। राहुल गाँधी अपनी दादी को याद करते हुए लिखा एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूँ। उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।

 

कांग्रेस पार्टी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक के बाद के कई ट्वीट किया जिसमें इंदिरा गाँधी के कुछ पुराने वीडियो शेयर करते हुए लिखा इंदिरा गांधी, एक नाम- शक्ति, समर्पण, साहस और संकल्प का। उनके लौह इरादों ने हिन्द का गौरव बढ़ाया था। पाकर उनके साहस को, नया हिंद “मुस्काया” था।।
दुनिया का भूगोल और हिंदुस्तान की किस्मत बदलने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी का पुण्य स्मरण।

राहुल गांधी ने शक्ति स्थल जाकर तो सोनिया ने इंदिरा गांधी मेमोरियल संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपनी वानर सेना बनाई और सेनानियों के साथ काम किया था।

इंदिरा गांधी 1959 में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई थीं। पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद जब लालबहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने तो इंदिरा ने उनके अनुरोध पर चुनाव लड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनीं।

साल 1966 से 1977 और 1980 से 1984 के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर भारत की सत्ता संभाली। ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद वे सिख अलगाववादियों के निशाने पर आ गई थीं। 31 अक्तूबर 1984 को उनके दो सिख अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या कर दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...