1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और मायावती कर सकती हैं जनसभा, पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और मायावती कर सकती हैं जनसभा, पढ़ें पूरी खबर..

पीएम नरेन्द्र मोदी कानपुर देहात में 14 फरवरी, कन्नौज के तिर्वा में 12 फरवरी जबकि फतेहपुर में 17 से 19 फरवरी के बीच जनसभा कर सकते हैं। उधर, औरैया में 12 फरवरी को बेला-इंदरगढ़ मार्ग स्थित भदौरा मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती भी जनसभा संबोधित कर सकती हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और मायावती कर सकती हैं जनसभा, पढ़ें पूरी खबर..

पीएम नरेन्द्र मोदी कानपुर देहात में 14 फरवरी, कन्नौज के तिर्वा में 12 फरवरी जबकि फतेहपुर में 17 से 19 फरवरी के बीच जनसभा कर सकते हैं। उधर, औरैया में 12 फरवरी को बेला-इंदरगढ़ मार्ग स्थित भदौरा मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती भी जनसभा संबोधित कर सकती हैं।

कानपुर देहात में मंगलवार को जिलाध्यक्ष बीजेपी अविनाश सिंह चौहान समेत अन्य पदाधिकारियों ने अकबरपुर के राजकीय महाविद्यालय के पास मैदान, हाईवे किनारे समेत तीन मैदानों का निरीक्षण किया। देर शाम क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भी निरीक्षण करने पहुंचे।

मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि पीएम के संभावित कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही है। फतेहपुर के सदर विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि रैली के लिए 17 से 19 फरवरी के बीच तारीख प्रस्तावित है। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह समेत तमाम नेताओं ने संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है।

कन्नौज में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने तिर्वा के मां अन्नपूर्णा मंदिर के पास मवेशी बाजार के मैदान का निरीक्षण किया। यहीं प्रधानमंत्री की जनसभा संभावित है। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री 12 फरवरी को आएंगे।

प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम का प्रोटोकाल जारी होगा। बता दें, पहले औरैया के दिबियापुर के यूपीएसआइडीसी मैदान में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री की जनसभा प्रस्तावित थी। मंगलवार देर शाम अचानक कार्यक्रम बदलकर तिर्वा में कर दिया गया हैबसपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दोहरे का कहना है कि कार्यक्रम स्थल का चुनाव किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...