इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियम के तहत अब पंद्रह साल से कम उम्र के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दार्पण नहीं कर पाएंगे। यानि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को अब कम से कम 15 साल का होना पड़ेगा।
हालांकि, 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी अपने देशों के लिए घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं। असाधारण परिस्थितियों में कोई भी देश छोटे उम्र के खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने देने के लिए आईसीसी में आवेदन कर सकता है।
पुरुष क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कुवैत के मीत भवसार हैं। भवसार ने 14 साल 211 दिन की उम्र में मालदीव्स के खिलाफ अपना टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद पाकिस्तान के हसन रजा के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 14 साल 227 दिन की उम्र में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। 1996 से 2005 तक पाक के लिए सात टेस्ट और 16 वनडे खेलने वाले रजा के नाम सबसे कम उम्र में वनडे डेब्यू का भी रिकॉर्ड है।
भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दार्पण किया था। 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर थे।