रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: महाराष्ट्र से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के काकसिकोपरी गांव में 12 बच्चों को पोलियों ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर की ड्रॉप पिलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। पोलियो की जगह सैनिटाइजर पिलाने के बाद बच्चो को उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई थी। जिसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्चों की हालत स्थिर है, आपको बता दें कि डॉक्टरों की टीम निगरानी में लगी हुई है।
इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद भानबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर, एक आंगनबाड़ी सेविका और एक आशा कार्यकर्ता के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। रविवार को इन लोगो द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही की गई, जिसके बाद सोमवार को पोलिया अभियान वाली टीम को बताया गया तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।
पोलियो की जगह सैनिटाइजर पीने से जो बच्चे बीमार हुए हैं, उनके नाम गिरम गेदाम, योगश्री गेदाम, तनुज गेदाम, हर्ष मेश्राम, वेदांत मेश्राम, राधिका मेश्राम, प्राची मेश्राम, माही मेश्राम, निशा मेश्राम,आस्था मेश्राम और भावना अर्के है।