1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत : सांसद वरुण गांधी अपने पांच दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे

पीलीभीत : सांसद वरुण गांधी अपने पांच दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीलीभीत : सांसद वरुण गांधी अपने पांच दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी अपने पांच दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर दिल्ली से लाकडाउन के बाद पीलीभीत पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने सबका हालचाल जाना। उसके बाद सांसद वरुण गांधी ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामों में ताबड़तोड़ जनसभाएं की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में वह पूरी गम्भीरता के साथ दिल्ली से जिलेवासियों से सीधे जुड़े रहे और अपना धर्म समझ कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन हुआ था तब कोई गांव ऐसा नही था जहाँ खाने के पैकेट न बांटे हों। मैंने संकल्प लिया था कि किसी को भूंखा नही सोने देंगे और पूरे लॉकडाउन के समय अपनी तरफ से लाखों भोजन पैकेट बांटकर उस संकल्प को पूरा भी किया।

वरुण ने कहा कि वह सुख दुख में हमेशा से साथ हैं और रहेंगे। अपने संबोधन के बाद उन्होंने लोगो की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। वरुण अगले चार दिन पूरे जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की ग्रामों में जनसभाएं करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...