न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 73 रन से रौंदकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 239 रन के विशाल लक्ष्य के सामने विंडीज टीम 9 ओवर में 166 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने रिकॉर्ड शतक बनाया। न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 में ये किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। फिलिप्स ने 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के नाम था जिन्होंने 47 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की थी।
विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने फिलिप्स के 51 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से खेली गई 108 रन और डेवॉन कॉन्वे के 37 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 65 रन के दम पर 3 विकेट पर 238 रन बनाए।
239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। कप्तान पोलार्ड ने सबसे अधिक 28 रन बनाए जबकि शिमरोन हेटमेयर ने 25 वहीं कीमो पॉल ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। मायर्स ने 20 और ऐलन ने 15 रन बनाए।