1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. असलाह से बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे PFI सदस्य, अब सलाखों के पीछे कैसे पहुंचे…पढ़ें पूरी खबर

असलाह से बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे PFI सदस्य, अब सलाखों के पीछे कैसे पहुंचे…पढ़ें पूरी खबर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
असलाह से बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे PFI सदस्य, अब सलाखों के पीछे कैसे पहुंचे…पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
लखनऊ :  उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स ने एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है जिसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया की गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य केरल के रहने वाले बदरुद्दीन और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है, ये लोग बसंत पंचमी पर धमाका करने और हिन्दू संगठन के लोगों को निशाना बनाने की फिराक में थे।

 

यूपी एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार काफी समय से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर जानकारी मिल रही थी और जिसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया गिरोह बनाकर प्रदेश के कई हिस्सों में हमले करने की तैयारी में थी और खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद एसटीएफ की टीम सक्रिय थी।जहां एसटीएफ ने अपनी मुस्तैदी से दोनों सदस्यों को कुकरैल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

 

 

 

 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों के पास से उच्च क्षमता के 16 विस्फोटक डिवाइस, बैट्री, डेटोनेटर और लाल रंग के तार बरामद किए हैं और आरोपियों से 32 बोर की एक पिस्टल,7 जिंदा कारतूस बरामद भी हुए हैं इनके पास से डेटोनेटर 4 पेनकार्ड और ट्रेवल टिकट जब्त किए गए हैं

 

बतादें की घातक हथियार के साथ साथ इन लोगों की मंशा हिंदू संगठनों के बड़े नेताओ को निशाना बनाने वाले थे पूरे देश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया  ऐसे लोगों को भर्ती कर रही थी। हाथरस की घटना के समय भी कुछ PFI सदस्य को गिरफ़्तार किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...