1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. त्योहार मनाकर लौटे थे लोग, अब हर घर में मिल रहे मरीज , आधा गांव कोरोना संक्रमित

त्योहार मनाकर लौटे थे लोग, अब हर घर में मिल रहे मरीज , आधा गांव कोरोना संक्रमित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
त्योहार मनाकर लौटे थे लोग, अब हर घर में मिल रहे मरीज , आधा गांव कोरोना संक्रमित

रिपोर्टमाया सिंह

कर्नाटक :   कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से देश में तबाही मचा हुआ है । इसी बीच कर्नाटक के बेलगावी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है , जहां आधा गांव ही कोरोना वायरस के चपेट में आ गया है ।

 

जानकारी के मुताबिक , मंगलवार को जांच में पता चला कि आधा गांव कोविड -19 का शिकार हो चुका है । जांच की रिजल्ट सुनते ही गांव सहित आस – पास के इलाके में भी खलबली मच गई । पूरे गांव में दतशत का माहौल है । संक्रमण से बचे हुये लोग अपने आप को असुरक्षित महशुस कर रहे हैं ।

हैरानी की बात है कि इस गांव में करीब 360 लोग रहते हैं , जिसमें लगभग 144 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । कोरोना मरीजों से कोई घर अछुता नहीं है , हर घर में मरीज मिले हैं ।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित लोग हाल ही में महाराष्ट्र के एक त्योहार में सहयोग देकर लौटे हैं , जिसके बाद जांच करायी गई तो सभी के सभी संक्रमित मिले हैं ।

जिला प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि गांव के ज्यादातर लोग त्योहार मनाकर वापस हैं  तो उन्होंने रैंडम टेस्ट‍िंग शुरू कर दी है , जिसके बाद यह भयावह परिणाम देखने को मिला है ।

 

इसके बाद जिला के कमिश्नर हरीश कुमार भी गांव पहुंच गये हैं और वहां की वर्तमान स्थिति की जायजा ले रहे हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...