1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अनलॉक-4 में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, चल सकती हैं मेट्रो ट्रेनें

अनलॉक-4 में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, चल सकती हैं मेट्रो ट्रेनें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अनलॉक-4 में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, चल सकती हैं मेट्रो ट्रेनें

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं देश में महीनों लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. देश फिलहाल अनलॉक-3 में प्रवेश कर चुका है और 1 सितंबर से देश में अनलॉक-4 लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अनलॉक-4 के तहत 1 सितंबर से मेट्रो ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला राज्य अपने यहां महामारी की स्थिति के हिसाब से लेंगे. इसके अलावा अभी स्कूल-कॉलेजों के खुलने की संभावना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि सिनेमा घरों को भी फिलहाल नहीं खोला जाएगा. और सरकार इस सप्ताह के अंत तक अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी कर सकती है. अधिकारियों ने बताया कि अनलॉक-4 में बार को भी खोलने की तैयारी है. हालांकि बार में बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी. सरकार अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों में इस बार सिर्फ प्रतिबंधित गतिविधियों की जानकारी देगी. इसके अतिरिक्त अन्य को शुरू करने की छूट होगी. इनपर अंतिम फैसला राज्यों को लेना होगा. राज्य सरकारें अपने यहां हालात की समीक्षा के बाद गतिविधियों को चालू या बंद रखने का फैसला ले सकेंगी. महामारी के चलते मेट्रो रेल सेवाएं मार्च में लॉकडाउन लागू होने से कुछ पहले से बंद चल रही हैं. बता दें कि देश में अबतक जो गतिविधियां प्रतिबंधित हैं उनमें मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमा घर, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार इसी तरह की जगहों पर प्रतिबंध लागू हैं. इसके अलावा, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों और बड़े सम्मेलनों को अगले एक महीने तक प्रतिबंधित रखा जाएगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...