1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को खरीदना होगा अब स्मार्ट कार्ड

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को खरीदना होगा अब स्मार्ट कार्ड

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को खरीदना होगा अब स्मार्ट कार्ड

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा। स्मार्ट कार्ड की पहल यात्रियों के सुरक्षा व सुविधा के लिए किया गया है जिससे यात्रियों को कोरोना संक्रमण की चिंता न हो और न ही टोकन खरीदने के लिए लम्बी लम्बी लाइन में लगाना पड़े या गंतव्य पर पहुंचने पर इसे जमा करने में वक्त लगे।

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टोकन की बजाय यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड की शुरुआत का निर्णय लिया। एप के जरिए कार्ड की सुविधा मुहैया करने वाली कंपनी ऑटोपे के संस्थापक अनुराग वाजपेयी का कहना है कि स्मार्ट कार्ड के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए लाखों कार्ड तैयार हैं ताकि सेवाएं शुरू होने पर यात्रियों को सफर में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्रियों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर के जरिए एप को डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है।रोजाना 1000 से अधिक यात्रियों की ओर से रजिस्ट्रेशन संबंधी सवाल पूछे जा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर भी यह उपलब्ध है। स्मार्ट कार्ड के साथ यात्रियों को शुरुआती ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...