1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पंहुचे महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज

फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पंहुचे महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर चल रहे मेला श्री रामनगरिया मे पहुंचे महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देशभर में हो रहे सीएए के विरोध को फंडिग कौन कर रहा है ? इसकी जांच की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने कहा कि जो सीएए का विरोध करते हैं उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाही होनी चाहि, उन्होंने कहा कि कि गंगा एक्सप्रेस वे के नाम पर फर्रुखाबाद से धोखा हुआ है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रनन्द महाराज ने कहा कि सीएए एवं एनआरसी का विरोध पूरे भारत में हो रहा है।

panchal-ghat-reached-mahamandaleshwar-swami-yatindranand-giri-maharaj

जबकि सीएए से किसी व्यक्ति को खतरा नहीं है। देश में पैदा हुए किसी भी नागरिक की नागरिकता पर संकट के बादल नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिकता का सत्यापन हर व्यक्ति का होना चाहिए।
इसका विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाही होनी चाहिए।

उन्होंने ओजपूर्ण लहजे में कहा कि जो इस बिल का विरोध करे वह भारत का भक्त नहीं हो सकता।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द महाराज के साथ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार, चाणक्य,नाट्य कलाकार पद्मश्री मनोज जोशी व जपन वाजपेयी सूर्या आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...