कोरोना का असर लगातार बढता जा रहा है। सिनेमा से लेकर खेल तक हर जगह इसका खौफ देखने को मिल रहा है। अब सोमवार को कोरोना के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वनडे और टेस्ट मैच को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। दोनों ही बोर्ड ने इसपर रोक लगाने पर आपसी सहमती जताई।
अप्रैल को कराची में बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ वनडे और 5-9 अप्रैल तक टेस्ट मैच खेलना था। जिसके लिए इसके बांग्लादेश की टीम को 29 मार्च को पाकिस्तान पहुंचना था। मगर कोरोना के बढते असर को देखते हुए दोनों ही बोर्ड ने इसे टालना का फैसला किया।
बांग्लादेश ने इससे पहले पाकिस्तान दौरे के तहत तीन टी-20 मैच की सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला था, इनमें उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों ही बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाले टेस्ट मैचों के लिए तारीखों पर विचार करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएसएल को खाली स्टेडियम में करवाने की बात कही गई है और पीसीबी ने आगामी पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट को भी अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया है।