पाकिस्तान अपने आप को भले ही आतंक से पीड़ित कहता है लेकिन हकीकत यह है कि वो अपनी धरती पर खुद आतंकियों को पालता है। समय समय पर पाकिस्तान का झूठ दुनिया के सामने आया है।
अमेरिका पर हमला करने वाला ओसामा पाक की धरती पर ही मारा गया था। वही अब पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने शर्मिंदा हुआ है।
आपको बता दे कि, संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के नेता मुफ्ती नूर वली महसूद को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया है।
संयुक्त राष्ट्र की इस कार्रवाई से भारत के उस दावे को पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान अभी भी आतंकवादियों की शरणस्थली बना हुआ है।
मुफ्ती नूर वली महसूद आतंकवादी संगठन अल-कायदा का समर्थक है। उसका अल कायदा से ताल्लुक है। वह अलकायदा के सहयोगी के रूप में पाकिस्तान में सक्रिय है।