नई दिल्ली : ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा देश की राजधानी दिल्ली के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। जिसे लेकर कल दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी से वर्चुअल बैठक के दौरान अपील भी की थी। लेकिन इस अपील के बाद दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से उबर नहीं सका है। जिसे लेकर एक बार फिर दिल्ली के सरगंगा राम अस्पतला के बाद, दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी होने के कारण 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि ये सभी 20 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर थे।
जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर डीके बालुजा ने बताया कि अस्पताल में अब सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है। यहां 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। हमने कल रात ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो दिया।
जरूरत के अनुरूप नहीं मिल रहा ऑकसीजन
वहीं, दिल्ली में बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एससीएल गुप्ता ने बताया कि हमें एक दिन में 8 हजार लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं? अस्पताल में 350 मरीज़ हैं और 48 मरीज़ ICU में हैं।
Delhi | Oxygen supply to last only half an hour now, more than 200 lives are at stake. We lost 20 people due to an oxygen shortage last night: DK Baluja, Jaipur Golden Hospital
— ANI (@ANI) April 24, 2021
सर गंगाराम अस्पताल को मिली ऑक्सीजन
वहीं कल यानी शुक्रवार को 25 कोरोना मरीजों की जान के बाद दिल्ली के शीर्ष निजी अस्पताल सर गंगाराम अस्पताल को वार्ड में बड़ी संख्या में भर्ती मरीजों का जीवन बचाने के लिए अंतिम समय में एक ऑक्सीजन टैंकर मिल गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं और इनमें से 140 मरीजों को हाई ऑक्सीजन की जरूरत है।