1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बीजेपी नेता के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा -24 घंटे तक का टाइम दे रहा हूं, बताओ कितने पाकिस्तानी हैं

बीजेपी नेता के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा -24 घंटे तक का टाइम दे रहा हूं, बताओ कितने पाकिस्तानी हैं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बीजेपी नेता के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा -24 घंटे तक का टाइम दे रहा हूं, बताओ कितने पाकिस्तानी हैं

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। चुनाव के प्रचार के दौरान के नेता ने ओल्ड सिटी इलाके को पाकिस्तानियों का गढ़ बताकर करने का विवादित बयान दिया।

तेलंगाना में बीजेपी सांसद बंडी संजय कुमार ने हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके में “घुसपैठियों” पर “सर्जिकल स्ट्राइक” की धमकी दी थी। उनकी इस टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सत्तारूढ़ टीआरएस और एआईएमआईएम ने इस बयान की तीखी आलोचना की है।

bjबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन चीफ ओवैसी ने भोलकपुर में कहा, ‘बीजेपी के एक नेता ने कहा कि अगर वे इस GHMC चुनाव को जीतते हैं तो पाकिस्तानियों और रोहिंग्याओं को निकालने के लिए ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। यहां पर रह रहे सभी लोग भारतीय हैं। अरे मैं तुम्हें 24 घंटे देता हूं। बताओ यहां पर कितने पाकिस्तानी रहते हैं।’

बीजेपी नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए औवेसी ने बीजेपी नीत राजग सरकार को चीन की पीएलए पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की चुनौती दी। ओवैसी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि जिसने यह बयान दिया है, मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि चीन की पीएलए ने लद्दाख में हमारी जमीन का अतिक्रमण किया है। श्रीमान मोदी क्या आप हमारी जमीन पर कब्जा करने वाले चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करेंगे।’’

पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आप किसपर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे? ये तो भारत के ही लोग हैं ना। पीएम मोदी चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं कर रहे। मुंह चुप करके बैठे हैं। और यहां नेता स्ट्राइक करने की बात कर रहे हैं। कल 24 घंटे तक का टाइम दे रहा हूं, बताओ कितने पाकिस्तानी हैं? यहां की जमीन पर रहने वाले सब भारतीय हैं। कोई मुद्दा नहीं है तो केवल सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं।’

आप को बता दे कि बीजेपी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘TRS और AIMIM मिलकर रोहिंग्या, पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी वोटर्स की मदद से GMCH चुनाव जीतना चाहती हैं। यह चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्या के वोटर्स के बगैर ही कराया जाना चाहिए। हम इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।’

बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार ने मंगलवार को कहा था कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में महापौर का पद जीतने के बाद रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को भगाने के लिए इस पुराने शहर में “सर्जिकल स्ट्राइक” करेगी।

नगर निकाय चुनावों के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान के दौरान अपने संबोधन में कुमार ने आरोप लगाया था कि टीआरएस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव डबक विधानसभा क्षेत्र के हालिया उपचुनाव में बीजेपी के हाथों टीआरएस की हार के बाद इस चुनाव को गलत तरीके से जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जीत की उम्मीद कम होने पर उन्होंने (राव) एक और व्यक्ति को अपनी तरफ ले लिया है। वह कौन है? (लोगों से पूछते हुए) ओवैसी। ओवैसी कल कह रहे थे कि अगर रोहिंग्या हैदराबाद में हैं, तो अमित शाह क्या कर रहे हैं? इस चुनाव में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी के जीतने के बाद, बीजेपी आपके पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक कर रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को वापस भेजने की जिम्मेदारी लेगी।’’ उन्होंने कहा था कि बीजेपी निश्चित रूप से “हिंदू धर्म” और हिंदुओं के बीच एकता के लिए काम करती है।

बीजेपी नेता की इन टिप्पणियों की टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने तीखी आलोचना करते हुए पूछा कि क्या गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी अपनी पार्टी के सहयोगी की “निंदनीय” और “घृणित” टिप्पणियों की निंदा करेंगे।

रामा राव ने कहा कि केंद्र में सत्ता में होने के नाते, बीजेपी नेताओं को गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए। रामा राव ने लोगों से ऐसी “घटिया राजनीति” के चक्कर में न पड़ने की अपील की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...