JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए पूरे देश में विपक्ष लामबंद हो गया है. जहां आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर मेरठ में धरने प्रदर्शन किए.
वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना देते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की. समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकताओं ने भी अपने कार्यालय पर मीटिंग कर NEET और JEE परीक्षाओं के स्थगित करने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के लोगों पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का विरोध किया. विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि सरकार का यह फैसला छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ सकता है, लिहाजा इन परीक्षाओं को स्थगित किया जाए, विपक्ष के कार्यकताओं ने कहा कि अगर परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया तो हम सड़कों पर उतरे रहेंगे और सरकार के इस तरह के फैसलों का विरोध करते रहेंगे.