1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. CAA मुद्दे पर विपक्ष की बैठक के बाद सोनिया: मोदी, शाह कर रहे हैं गुमराह

CAA मुद्दे पर विपक्ष की बैठक के बाद सोनिया: मोदी, शाह कर रहे हैं गुमराह

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में 20 से अधिक विपक्षी दलों की बैठक हुई है हालांकि ममता बनर्जी और मायावती इस बैठक में शामिल नहीं हुई उसके बाद भी इस बैठक को कांग्रेस ने कामयाब बताया है।

बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की अमित शाह और मोदी देश को गुमराह कर रहे है, सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है और संविधान को ताक पर रखकर उथल-पुथल की जा रही है।

आपको बता दे की इस बैठक में कांग्रेस के 19 नेताओं के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लेफ्ट के नेता सीतारम येचुरी, डी राजा, जीएमएम नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एलजेडी चीफ शरद यादव, आलोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, आरजेडी नेता मनोज झा, नैशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी भी शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...