1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा- जलवायु परिवर्तन पर उनकी जानकारी की कमी उजागर हुई

ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा- जलवायु परिवर्तन पर उनकी जानकारी की कमी उजागर हुई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कांग्रेस ने भारत में ‘हवा के प्रदूषित’ होने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर तंज किया और कहा कि यह ‘मित्रता का फल’ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दावा किया कि इस वक्तव्य से ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी कम जानकारी भी उजागर की है।

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘नमस्ते इंडिया’ का अपमान किया है और जलवायु परिवर्तन पर अपनी जानकारी की कमी उजागर की है। ट्रंप को इस तथ्य के बारे में बताया जाना चाहिए था कि अमेरिका ऐतिहासिक रूप से सबसे ज्यादा प्रदूषण पैदा करने वाला देश है और वहां ग्रीनहाउस गैस का प्रति व्यक्ति उत्सर्जन भी भारत से छह गुना अधिक है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्रंप के इस बयान और उनकी भारत से संबंधित कुछ अन्य टिप्पणियों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘मित्रता का फल’ है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन, भारत और रूस पर ‘‘दूषित वायु’’ से निपटने के लिए उचित कदम ना उठाने का आरोप लगाते हुए, पेरिस जलवायु समझौते से हटने के अमेरिका के कदम को सही ठहराया।

बेलमॉन्ट विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति पद के चुनाव की अंतिम आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘‘ चीन को देखिए, कितना गंदा है। रूस को देखिए , भारत को देखिए, वहां गंदगी हैं। हवा बहुत प्रदूषित है।’’ अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...