1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री की पहल पर खिलाड़ियों ने भी बजाई तालियां और थालियां

कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री की पहल पर खिलाड़ियों ने भी बजाई तालियां और थालियां

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री की पहल पर खिलाड़ियों ने भी बजाई तालियां और थालियां

देशभर में कोरोना वायरस के बढते खतरे को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जनता कफ्र्यू की अपील की थी। जिसका असर देशभर में देखने को मिला लोग अपने अपने घरों में रहें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने वालों की हौसलाअफजाई के लिए देशवासियों से रविवार शाम 5 बजे तालियां और थालियां पीटने को कहा था।

बता दे, कोरोना वायरस से जंग लड़ने वालों की हौसलाअफजाई में भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। जिसके चलते साई सेंटर बंगलूरू में भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम, एनआईएस पटियाला में मीराबाई चानू, हिमा दास समेत वेटलिफ्टर और एथलीटों ने देशसेवा में जुटने वालों का जमकर हौसला बढ़ाने के लिए तालियां और थालियां बजाईं।

खेल जगत के तमाम खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरों की बालकनी पर निकलकर प्रधानमंत्री की पहल का अनुपालन किया। एनआईएस पटियाला में शाम पांच बजे ही लिफ्टर और एथलीट बाहर आ गए। मीराबाई और अन्य खिलाड़ी तालियां बजाकर हौसला अफजाई करते रहे। साई सेंटर बंगलूरू में कप्तान मनप्रीत, रानी रामपाल कोच ग्राहम रीड, शोर्ड मराइन समेत सभी बालकनी पर निकल आए और तालियां बजाईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...