1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उमर अब्दुल्ला ने किया कानून मंत्री पर पलटवार, पढ़े

उमर अब्दुल्ला ने किया कानून मंत्री पर पलटवार, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उमर अब्दुल्ला ने किया कानून मंत्री पर पलटवार, पढ़े

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं करने संबंधी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर रविवार को ट्वीट निशाना साधा है।

अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, ” प्रिय रविशंकर प्रसाद जी, हम आपसे कुछ भी बहाल करने की उम्मीद नहीं रखते हैं, लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय की स्वतंत्रता है… कृपया यह अंदाजा नहीं लगाए कि माननीय न्यायाधीश क्या फैसला देंगे।”

केंद्रीय कानून मंत्री प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 के तहत भूतपूर्व राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल नहीं किया जाएगा। बता दें उच्चतम न्यायालय, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की कई पार्टियों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के पांच अगस्त 2019 के निर्णय को चुनौती दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...