1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. NZ vs IND: विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, दूसरे टेस्ट में 3 रन बनाकर हुए आउट

NZ vs IND: विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, दूसरे टेस्ट में 3 रन बनाकर हुए आउट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
NZ vs IND: विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, दूसरे टेस्ट में 3 रन बनाकर हुए आउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है। कोहली ने एक बार फिर से टीम को निराश किया और महज 3 रन बनाकर टिम साउदी को अपना विकेट दे बैठे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।

क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले जा रह दूसरे टेस्ट में विराट को 10वीं बार साउदी ने अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में यह कुल 10वां मौका था जब साउदी ने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। बात अगर पहले टेस्ट में कोहली के प्रदर्शन की करे तो विराट पहले टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में कुल 21 रन बना सके थे।

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 242 रन बनाए है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजो ने एकबार फिर शानदार प्रदर्शन किया। फिलहाल न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...