नई दिल्ली: बॉलीवुड में शहंशाह के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन की आवाज अब बंद हो गई है, वो भी कल से। क्योंकि कल से उनकी आवाज नहीं सुनाई देगी। गौरतलब हैं कि ये आवाज आपके फोन में रिंग होने से पहले वाली आवाज हैं, जो कोरोना महामारी से आपको सावधान करता है। आपने सहीं समझा, कोरोना से सावधान वाली…
सूत्रों की मानें तो मोबाइल पर आने वाली कॉलर ट्यून बदलने वाली है, जिसमें अब आप अमिताभ बच्चन की आवाज नहीं सुन पाएंगे। अब इनकी जगह पर आप एक महिला की आवाज सुनेंगे, जो कोरोना से संबंधित आपको जादरूक तो करेंगी, लेकिन वो टीकाकरण को लेकर होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ वाली आवाज में पढ़ी जाने वाली स्क्रिप्ट कोई महिला ही पढ़ती थीं, जिसे बाद अमिताभ बच्चने के आवाज में रिकॉर्ड किया गया। जिसका मकसद था अधिक से अधिक लोगों को इस महामारी से जागरूक करना। सूत्रों की मानें तो कल यानी शुक्रवार 15 जनवरी से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह महिला आर्टिस्ट की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई देगी।
बता दें कि 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होने वाला है, जो आज से दो दिन बाद शुरू हो जायेगा।