सूर्यकुमार यादव को ऑट्रेलियाई टीम में न चुने जाने को लेकर बहस काफी बढ़ चुकी है। कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर इस पर अपनी राय दे चुके हैं, लेकिन अब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को ‘क्लास प्लेयर’ बताया है।
सूर्यकुमार यादव पिछले तीन सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 400 से ज्यादा रन बना रहे हैं। 13वें सीजन में उन्होंने 480 रन बनाए। लारा ने कहा – ” हां, निश्चित तौर पर, वह क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं। मैं उनकी तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलना, जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह देखता हूं। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया। ”
लारा ने सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा – ” वह हमेशा रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते थे। वह दबाव में रहते थे और वह नंबर-3 पर आते थे। ”
उन्होंने कहा – ” याद रखिए, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर तीन नंबर का बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में आमतौर पर आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है। मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यह थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वह टीम में क्यों नहीं हैं। “