1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. यूएस ओपन से हट सकते है नोवाक जोकोविच

यूएस ओपन से हट सकते है नोवाक जोकोविच

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूएस ओपन से हट सकते है नोवाक जोकोविच

कोविड-19 महामारी के कारण अन्य खेलों की तरह टेनिस प्रतियोगिताओं पर भी विराम लगा है। अधिकतर टूर्नामेंट को जुलाई के आखिर तक रद्द कर दिया गया है। इनमें फ्रेंच ओपन भी शामिल है जिसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछले सप्ताह हो जाना था लेकिन उसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए इस साल होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं। जोकोविच ने मंगलवार को सर्बिया के चैनल आरटीएस से कहा कि कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के लिए हालात काफी कड़ी होंगे।

जोकोविच ने कहा, ‘मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की, वे वहां जाने को लेकर परेशान और डरे हुए थे। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सत्र जारी रख सकता हूं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...