1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Nokia एक साथ लांच करेगी, कई बेहद सस्ते ऐंड्रॉयड गो फोन्स

Nokia एक साथ लांच करेगी, कई बेहद सस्ते ऐंड्रॉयड गो फोन्स

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Nokia एक साथ लांच करेगी, कई बेहद सस्ते ऐंड्रॉयड गो फोन्स

Nokia एक साथ कई फोन्स लाने पर काम कर रही है। नोकिया के इन फोन्स में गूगल का एंड्राइड गो प्लैटफॉर्म मिलेगा। इन फोन्स के ऑफिशल नाम का खुलासा अभी नहीं किया है।

लेकिन Korea by Korea Testing Laboratory की लेटेस्ट लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि कंपनी मॉडल नंबर TA-1318, TA-1320, TA-1308, TA-1312, TA-130 वाले हैंडसेट्स लॉन्च करेगी।

अब, इन्हीं मॉडल नंबर वाले फोन्स को वाई-फाई अलायंस से भी सर्टिफिकेशन मिला है। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन से संकेत मिलते हैं कंपनी जल्द नए नोकिया ऐंड्रॉयड गो फोन्स लॉन्च कर सकती है।

Nokiamob के मुताबिक, नोकिया कुल मिलाकर 8 फोन्स ला रही है जिसमें एक फोन के मल्टीपल वर्जन शामिल हैं। नए नोकिया फ़ोन्स ऐंड्रॉयड Q के ऐंड्रॉयड गो वर्जन पर चलेंगे।

ये फोन्स वाई-फाई बी/जी/एन कनेक्टविटी और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई फ्रीक्वेंसी सपॉर्ट के साथ आएंगे।

वेबसाइट से संकेत मिलते हैं कि वाई-फाई स्पेसिफिकेशन्स एंट्री लेवल फ़ोन्स के लिए स्टैंडर्ड है।

फिलहाल इस बारे में बहुत कम जानकारी है कि ये फोन्स बाजार में कब से उपलब्ध कराए जाएंगे।

ऐसी खबरें हैं कि नोकिया खास बदली हुई रणनीति के तहत एक साथ कई सारे ऐंड्रॉयड गो फोन्स लॉन्च कर एंट्री-लेवल सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है।

गौर करने वाली बात है कि एंट्री-लेवल सेगमेंट खासतौर पर 7 हजार रुपये से कम वाले फोन्स पर कंपनियों ने अभी तक ज्यादा ध्यान नहीं दिया है।

जबकि फीचर फोन से स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने के लिए एक बड़ा यूजरबेस मौजूद है।

अब यह देखना होगा कि नोकिया किस तरह कम दाम में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकशन्स वाले फोन लाती है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...