नोएडा में कोरोना के बड़ते खतरे को देखते हुए सभी 12 इलाके चिन्हित किए गए है। नोएडा अथॉरिटी के CEO रितु माहेश्वरी ने कहा कि, होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को प्राप्त होती रहेंगी।
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिन्हित 12 हॉटस्पॉट सील करने व उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति के संबंध में नोएडा विकास प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे। सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुयें सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। साथ ही, डाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है।