1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा अथॉरिटी के CEO रितु माहेश्वरी ने वीडियो जारी कर दिया ये संदेश

नोएडा अथॉरिटी के CEO रितु माहेश्वरी ने वीडियो जारी कर दिया ये संदेश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नोएडा अथॉरिटी के CEO रितु माहेश्वरी ने वीडियो जारी कर दिया ये संदेश

नोएडा में कोरोना के बड़ते खतरे को देखते हुए सभी 12 इलाके चिन्हित किए गए है। नोएडा अथॉरिटी के CEO रितु माहेश्वरी ने कहा कि, होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को प्राप्त होती रहेंगी।

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिन्हित 12 हॉटस्पॉट सील करने व उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति के संबंध में नोएडा विकास प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे। सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुयें सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। साथ ही, डाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...