1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. NK एकेडमी पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन, मेधावी छात्र छात्राएं किए गए सम्मानित

NK एकेडमी पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन, मेधावी छात्र छात्राएं किए गए सम्मानित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
NK एकेडमी पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन, मेधावी छात्र छात्राएं किए गए सम्मानित

रिपोर्ट: सतीश गुप्ता / मोहम्मद आबिद
फर्रुखाबाद : कायमगंज के पटवनगली स्थित एनके एकेडमी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय अनुभूति चिल्ड्रेन्स एनुअल फेस्ट 2021 के समापन कार्यक्रम धूमधाम से किया गया जहां एक भव्य पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

बतादें की समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर , वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार अग्रवाल, आदर्श इण्टर कालेज पितौरा के प्रधानाचार्य अनिल गंगवार, विद्यालय के प्रबन्धक अनुपम अग्रवाल, डायरेक्टर मधू अग्रवाल आदि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षा सत्र 2019-20 और सत्र 2020-21 के मेधावी छात्र-छात्राओं ने समय-समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं अनुभूति चिल्ड्रेन्स एनुअल फेस्ट के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित कराया गया है।

वहीं शिक्षा सत्र 2019-20 की स्टार ऑफ द ईयर की विजेता मेधावी छात्रा दिव्यांश शाक्य को मुख्य अतिथि प्रधान प्रबन्धक किशन व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान प्रबन्धक किशन लाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर, विद्यालय के संस्थापक कृष्ण प्रसाद अग्रवाल, इन्दूरानी अग्रवाल व रामकुमार अग्रवाल एडवोकेट को प्रबन्धक अनुपम अग्रवाल, निदेशक मधू अग्रवाल व मोहित दुवे द्वारा माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह व गमला पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...