उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता रिपोर्ट
एलओसी पर भारत-चीन में बढ़ते तनाव के बीच 20 जवानों की शहादत का दंश पूरा देश झेल रहा है ऐसे में हर किसी के अन्दर चीन के खिलाफ गुस्सा भरा पङा है। देश में अब चाइनीज सामान का बहिष्कार होना ब्यापक स्तर पर शुरू हो गया है। फर्रुखाबाद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अब चाइना के खिलाफ खङे हो चुकी है ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता और राजपूताना ग्रुप के चेयरमैन ठा- वीरेन्द्र सिंह राठौर ने महासभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राकेश सिंह राठौर,रामकरन सिंह चौहान, सी पी सिंह परिहार, आदेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह शैलू , ललितेश सिंह राठौर,संदीप सिंह राठौर आदि के साथ चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार कर चाइनीज सामान की होली जलाई ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा- वीरेन्द्र सिंह राठौर ने क्षत्रिय समाज सहित सर्व समाज के दुकानदारों सहित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी व दुकानदार भाई चाइनीज सामान बेचना बन्द करें तथा कोई भी व्यक्ति चाइनीज सामान न खरीदे ।क्योंकि चाइना हर मुद्दे पर भारत का विरोध करता है ।

चीन ने यूएन में अस्थायी सदस्यता के मामले में भी भारत का विरोध किया । चीन ने हाल ही में गलवन घाटी में धोखे से भारतीय सेना के सैनिकों पर वार कर 20 जवानों को मौत के घाट उतार दिया।
देश इस शहादत को भूलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि चाइना जबतक भारत की एक-एक इंच जमीन को बापस नहीं कर देता तबतक चाइना में निर्मित सामानों का वहिष्कार करना होगा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा- वीरेन्द्र सिंह राठौर ने देश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि चाइनीज सामानों का वहिष्कार कर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें ।