1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव,पिता का अंतिम संस्कार करने से किया मना

पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव,पिता का अंतिम संस्कार करने से किया मना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव,पिता का अंतिम संस्कार करने से किया मना

सुल्तानपुर  में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब कोरोना पॉजिटिव अधेड़ के शव का अंतिम संस्कार करने से बेटे ने इनकार कर दिया. इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. एसडीएम ने शव को घाट पर पहुंचवाया तो यहां डोम ने भी दाह संस्कार से मना करते हुए हाथ जोड़ लिए. जिसके बाद अधिकारियों और डोम में कहा-सुनी भी हुई.

बता दें कि बीते 18 जून को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द में एक 55 वर्षीय अधेड़ प्राइवेट कार से मुंबई से अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही सुबह उसकी मृत्यु हो गई गई थी. स्वास्थ्य टीम ने अधेड़ का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. रविवार 21 जून को अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, तभी से शव मॉर्च्यूरी में रखा हुआ था, क्योंकि परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया. हालांकि, एसडीएम के समझाने के बाद किसी तरह शवदाह हो सका.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...