राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने स्तर पर सभी तरीकों को प्रयास कर रही है। इसके तहत प्रदूषण की अनदेखी करने वालों पर लाखों का जुर्माना तक लग रही है।
प्रदूषण से लड़ने के लिए आज से 'Red light on, Gaadi off' अभियान की शुरुआत कर रहे है।
सभी संकल्प लें कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी बंद करेंगे।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/VVMtmPobzU
— AAP (@AamAadmiParty) October 15, 2020
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की है। सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अब से सभी लोग रेड लाइट पर अपनी गाड़ी ऑफ कर देंगे।
Every single effort counts in Delhi's fight against pollution.
Let's pledge to switch our vehicles off while waiting at traffic signals to reduce pollution.#DelhiFightsPollution pic.twitter.com/Zfn4XV2NLp
— AAP (@AamAadmiParty) October 15, 2020
केजरीवाल ने कहा, “हम सब लोग आज एक संकल्प लेंगे कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे। दिल्ली में एक करोड़ गाड़िया रजिस्टर्ड हैं। अगर 10 लाख वाहन भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके दी है कि साल में PM 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा।”
Lets accept that stubble burning causes huge pollution every yr in North India during this time. And lets all together find a soln sincerely. Blame game and politics hasn’t helped anyone. People r suffering. I am extremely worried that pollution will play havoc coupled wid corona
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 15, 2020
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एक गाड़ी रोज तकरीबन 15-20 मिनट रेड लाइट पर बिताती है और उसमें तकरीबन 200 ML तेल की खपत होती है। अगर आप रेड लाइट पर गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो आपके 7000 रुपये साल के बच सकते हैं।
Red light on, gaadi off.
Delhi starts this today as a part of our campaign “Yudh, pradushan ke virudh” in our bid to tackle pollution.
Lets all pledge to turn off our vehicles at red lights. Every single effort will contribute in reducing pollution.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 15, 2020
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं। अगर 10 लाख वाहन चालक भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके दी है कि साल में PM 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा।
एक गाड़ी रोज़ तक़रीबन 15-20 मिनट रेड लाइट पर बिताती है और उसमें तक़रीबन 200 ml तेल की खपत होती है।
अगर आप रेड लाइट पर गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो आपके 7000 रुपए साल के बच सकते हैं।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/3qQ1kcCkLA
— AAP (@AamAadmiParty) October 15, 2020
आप को बता दे कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली समेत दिल्ली के अस्स पास के इलाको में जरूरी व आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। हाईवे और मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाओं में निर्माण कार्य के लिए पहले भी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी।