Instagram ने लाइव स्ट्रीम की ओर ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने Live Video लिमिट को बढ़ा दिया है, जहां पहले आप केवल 1 घंटे के लिए लाइव रहते थे वहीं अब आप 4 घंटे तक लाइव कर सकते हैं।
इसके अलावा नए Live Archive विकल्प को जोड़ा गया है, जो कि 30 दिन तक की आपकी सभी लाइव वीडियो को सेव रखता है। आर्काइव को केवल आपके द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, इसके अलावा आप लाइव वीडियो को डाउनलोड कर IGTV पर भी अपलोड कर सकते हैं।
नए फीचर्स का ऐलान ट्विटर के माध्यम से किया गया है, जिसमें सबसे बड़ा फीचर से Live Video की लिमिट में हुई बढ़ोतरी। पहले Instagram के जरिए केवल एक घंटे का ही लाइव सेशन किया जा सकता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार घंटे कर दिया गया है।
इसका मतलब है कि जो यूज़र्स इंस्टा पर लाइव रहकर खाना बनाना या फिर लाइव क्लासेस लेना पसंद करते थे, उन्हें अब एक घंटे बाद लाइव को रिस्टार्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम ने इसके अलावा Live Archives फीचर को भी पेश किया है, जहां आपकी सभी लाइव वीडियो सेव रहेगी।
अब-तक इंस्टाग्राम केवल आपकी इंस्टाग्राम स्टोरिज़ और पोस्ट को अर्काइव करता था, लेकिन अब यहां आपका लाइव सेशन पर सेव होगा।