दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( जेएनयू) में हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कैंपस पहुंचकर हलचल पैदा कर दी है। हिंसा के खिलाफ प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में उतरीं दीपिका के इस कदम से विरोध हो रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर दीपिका के इस कदम को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। साथ ही सोमवार को ट्विटर पर दीपिका हटाओ लक्स बचाओ ट्रेंड हो रहा है और इस हैशटैग पर करीब 20 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं।
आपको बताते चलें कि, दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के विरोध में ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। जहां एक तरफ कई यूजर्स इसके सपोर्ट में है तो दूसरी तरफ कई यूजर्स इसके विरोध में भी है। साथ ही कई सपोर्ट करने वाले यूर्ज ने लिखा है कि, इसी वजह से बॉलीवुड स्टार सामाजिक मुद्दों पर नहीं बोलते है।
जबकि विरोध करने वाले यूजर्स दीपिका को राष्ट्र विरोधी बता रहे हैं। आपको बता दें कि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड फिल्म ‘तांहा जी’ टैक्स फ़्री हो सकती है। वहीं इस फिल्म को अभी तक अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है।