Apple iPhone SE 3: Apple के सस्ते स्मार्टफोन iPhone SE 2020 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस आईफोन में कम दाम के बावजूद शानदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. अब iPhone SE सीरीज के नए फोन iPhone SE 3 या iPhone SE 2021 को लेकर रिपोर्ट्स आने लगी हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नया सस्ता आईफोन बड़ी स्क्रीन और बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की उम्मीद है. हालांकि, इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

नए सस्ते आईफोन के लिए लंबा इंतजार
आईफोन SE सीरीज के नए फोन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. मशहूर ऐपल ऐनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने दावा किया है कि आईफोन एसई सीरीज का नया फोन अगले साल की पहली छमाही में नहीं आएगा. ल बाद iPhone SE 2020 लॉन्च हुआ है. इस सीरीज के नए आईफोन को भी मार्केट में आने में चार साल लग सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आईफोन 12 सीरीज की तरह साल 2021 में भी आईफोन 13 सीरीज के तहत चार मॉडल्स ही लॉन्च करेगी.