नेहा बीते करीब 3 महीने से सुर्खियों में हैं। कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी बेबी बंप वाला फोटो पोस्ट करके वह लगातार चर्चा में रही हैं। रोहनप्रीत से शादी करने के बाद उनके कई वीडियोज सामने आ आए हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। लेटेस्ट वीडियो में वह रोहनप्रीत के साथ अपने भाई टोनी कक्कड़ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टोनी कक्कड़ के गाने लैला सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात तो यह है कि डांस में उनका साथ देने के लिए उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी उनके साथ आ जाते हैं।
नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 12 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इसके साथ ही फैंस नेहा कक्कड़ के डांस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
वीडियो में ‘लैला’ सॉन्ग की शुरुआत में नेहा कक्कड़ जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई दिखाई देती हैं। कुछ देर बाद रोहनप्रीत सिंह भी वहां आ जाते हैं और नेहा कक्कड़ के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं।
गाने पर डांस करने के साथ-साथ नेहा कक्कड़ के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नाच मेरी लैला लैला, क्या गाना है।”