1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. प्रदेश में 3000 के करीब मरीज हुए, हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री बैन

प्रदेश में 3000 के करीब मरीज हुए, हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री बैन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रदेश में 3000 के करीब मरीज हुए, हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री बैन

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल प्रदेेश में 66 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

देहरादून में सेना के आठ जवान संक्रमित पाए गए। इन्हें मिला कर संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंच गई है।

बुधवार को 86 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 2317 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से छह जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने कहा कि कि यदि कोई भी श्रद्धालु कांवड़ यात्रा और गंगाजल भरने के उद्देश्य से हरिद्वार में पकड़ा जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा उसको अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए इन्स्टिट्यूशनल क्वारंटीन किया जायेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...