1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उत्तराखंड में आज से राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देशभर के 11 हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

उत्तराखंड में आज से राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देशभर के 11 हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। इन राष्ट्रीय खेलों में 35 खेलों से जुड़ी 45 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें दो प्रदर्शनी खेल भी शामिल हैं।

By: Rekha 
Updated:
उत्तराखंड में आज से राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देशभर के 11 हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। इन राष्ट्रीय खेलों में 35 खेलों से जुड़ी 45 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें दो प्रदर्शनी खेल भी शामिल हैं। इस दौरान कुल 3674 पदकों के लिए 9720 खिलाड़ी अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में देशभर के कई विशिष्ट अतिथियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

खेल स्पर्धाएं
इन खेलों में विभिन्न खेलों की 45 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 1120 स्वर्ण, 1120 रजत और 1434 कांस्य पदक दांव पर होंगे। सबसे अधिक पदक एथलेटिक्स से जुड़ी स्पर्धाओं में मिलेंगे। इसके अलावा, ट्रायथलान और बीच हैंडबाल स्पर्धा के मुकाबले पहले ही शुरू हो चुके हैं।

उत्तराखंड के 10 शहरों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के 10 शहरों में किया जा रहा है, जिसमें सीमांत पिथौरागढ़ से लेकर देहरादून तक शामिल हैं। इन खेलों में 3674 पदक के लिए 9720 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। उत्तराखंड से लगभग 750 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। मेज़बान राज्य होने के कारण उत्तराखंड को सभी खेलों में भाग लेने का अवसर मिला है।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को और भव्य बनाने के लिए गायक जुबीन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, 4000 से अधिक कलाकार इस समारोह में रंग भरेंगे और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएंगे।

खेल मंत्री रेखा आर्या का बयान
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य पूरी तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन खेलों का भव्य उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार ने खेलों को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी प्रयास किए हैं।

समारोह की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:30 बजे देहरादून पहुंचेंगे, जहां वह 4 से 6 बजे तक राज्य की विभिन्न परियोजनाओं की प्रस्तुतियों को देखेंगे। फिर, शाम 6 बजे वे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...