1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 4 सदस्यों को पाक भेजेगा SGPC, ननकाना साहिब पर हमले के खिलाफ भारत में है आक्रोश।

4 सदस्यों को पाक भेजेगा SGPC, ननकाना साहिब पर हमले के खिलाफ भारत में है आक्रोश।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
4 सदस्यों को पाक भेजेगा SGPC, ननकाना साहिब पर हमले के खिलाफ भारत में है आक्रोश।

पाकिस्तान स्थित गुरूनानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। बीजेपी, अकाली दल ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी ने 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है।

दरअसल ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने हमला किया था जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरूद्वारे के अंदर फंस गए थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साफ दिख रहा है कि भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे और धार्मिक स्थल पर पथराव किया।

इस घटना के बाद शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी ने 4 सदस्यों की टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके। ये टीम वहां के सिख परिवारों से भी मिलेगा और पाकिस्तान के गवर्नर औऱ मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगी। इतना ही नहीं SGPC चीफ ने पाकिस्तान से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...