रिपोर्ट:सत्यम दुबे
नई दिल्ली:कानपुर के महाराजपुर थाना अंतर्गत कुल गांव चौकी के UPSIDC के पास एक शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी, थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी अंतर्गत सुनसान इलाके में सड़क के किनारे एक लगभग 30 वर्षीय युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक के सिर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उस पर आग लगा दी गई थी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद बताया कि युवक के दाहिने हाथ पर पवन कुमार गुदा हुआ था। जबकि युवक का चेहरा काफी हद तक जल चुका था। तमाम प्रयास के बावजूद भी युवक की शिनाख्त नही हो सकी है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँचे सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में एक शव मिलेने की सूचना मिली थी, जिसकी पड़ताल करने के बाद प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की गई है। आगे उन्होने बताया कि उसे जला कर शिनाख्त मिटाने का भी प्रयास किया गया है,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।