भाजपा पार्टी के पुरोधा मुरली मनोहर जोशी जी का बयान 313 सीआरपीसी के न्यायालय में दर्ज किया गया है। उनसे लगभग तीन सौ सवालों को पूछा गया।
कुछ ऐसे प्रश्नों को भी पूछा गया जिन को जानकारी नहीं थी। कुछ एफआईआर हुई थी, कुछ अन्य लोगों नेताओं के साक्षात्कार थे।
उसके संबंध में उनसे सवाल पूछे गए जिस पर उन्होंने जानकारी से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि हमको जानकारी नहीं थी और ज्यादातर प्रश्नों को उन्होंने डिनाय किया।
बता दें कि सीबीआई कोर्ट इस मामले में 32 अभियुक्तों के बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रोजाना इस मामले की सुनवाई की जा रही है।
इसी महीने बीजेपी नेता उमा भारती व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर हो चुकी हैं। पेशी के दौरान भारती ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उन्हें इस मामले में फंसाया था।