रिपोर्ट: सत्यम दुबे
मुंबई: महाराष्ट्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एशिया के सबसे अमीर रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक अनजान स्कॉर्पियों 25 फरवरी की शाम को खड़ी दिखी थी। आपको बता दें कि इस अनजान गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं पुलिस के सूत्रों की मानें तो लावारिस स्कॉर्पियों की जब जॉच की गई तो उसमें से एक बैग भी मिला है। इस बैग में मुंबई इंडियंस लिखा था और उस बैग में चिट्ठी मिली है।
शनिवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि “आज तक” की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को मुलुंड टोल प्लाजा की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। इस फुटेज में रात 3 बजकर 5 मिनट पर सफेद इनोवा कार में स्कॉर्पियो का ड्राइवर बैठा दिख रहा है। वही पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर सीसीटीवी फुटेज में कार की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है।
जिसके बाद अब एजेंसियां कुछ और टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस की मानें तो कुछ और फुटेज खंगालने से अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस को शक है कि टोल प्लाजा पर दिखी इनोवा कार का नंबर प्लेट भी फर्जी हो सकता है।
पुलिस की मानें तो ये निर्माण कार्य में विस्फोट के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली छड़ें थीं। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और एटीएस को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस आंतकी ऐंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर की तस्वीर सामने आने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।