सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की पत्नी
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साधना गुप्ता को सांस लेने में तकलीफ और पोस्ट कोविड इंफेक्शन के चलते अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। अभी वह आईसीयू वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर हैं।
बता दें कि मुलायम सिंह और उनकी पत्नी साधना पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, कुल दिनों पहले उन्हें कोरोना को मात देने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
इस बात की जानकारी उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी।
माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. pic.twitter.com/Vi624pQ5eB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
उन्होंने ने लिखा, माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गए हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे।