1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम की जर्सी पर अब NIKE की जगह MPL, पढ़िए

भारतीय टीम की जर्सी पर अब NIKE की जगह MPL, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय टीम की जर्सी पर अब NIKE की जगह MPL, पढ़िए

27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम नई जर्सी में नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ जर्सी के लिए करार होने की जानकारी दी है।

एमपीएल स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के साथ तीन साल के लिए टीम इंडिया, अंडर 19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया का नया किट स्पांसर है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

एमपीएल और बीसीसीआई के बीच नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के अंत तक तीन साल का करार हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पार्टनरशिप को देश की क्रिकेट के लिए बड़ा कदम बताया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा – ” 2023 के अंत तक एमपीएल स्पोर्ट टीम इंडिया का नया किट स्पांसर होगा और यह देश के क्रिकेट की बेहतरी की दिशा में अहम कदम है। हमें एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ नई शुरुआत करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है। ”

एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया को कलाई बैंड, फुटवियर, हेड गियर और मास्क भी उपलब्ध कराएगा। एमपीएल फैंस के लिए भी हाई क्वालिटी कपड़े और सामान उपलब्ध कराएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...