मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नशे में धुत होकर भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर सियासी हमला करते हुए कहा है कि यह उनकी नशे की दुकान का चेहरा है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी, एक दिन पहले आप नशे पर भाषण दे रहे थे, अब देखिए आपकी पार्टी के नेताओं का असली चेहरा। किस प्रकार नशे में भगवान भोलेनाथ का भी अपमान किया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि इस वीडियो के चलते जनता इनका मुंह चुनाव से पहले ही काला करेगी।
ये है कांग्रेस की नशे की दुकान…
कांग्रेस विधायक बाबू जन्डेल का भगवान भोलेनाथ जी का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल…
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी , एक दिन पूर्व ही आप नशे पर भाषण दे रहे थे , अब देख लो अपनी पार्टी के नेताओ का चरित्र…
किस प्रकार नशे में भगवान भोलेनाथ… pic.twitter.com/GqFhJBJthh
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 16, 2024
वहीं, हिंदू संगठनों में इस वीडियो को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हिंदू महासभा सहित अन्य संगठनों ने विधायक बाबू जंडेल का पुतला जलाने का फैसला लिया है, और आज दोपहर 1:00 बजे अग्रसेन पार्क के पास प्रदर्शन किया जाएगा। इन संगठनों ने विधायक से तत्काल माफी मांगने की मांग की है और कांग्रेस पार्टी से उन्हें निष्कासित करने की अपील की है।
श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का यह वीडियो विवाद का केंद्र बन गया है। बीजेपी ने उन पर भगवान भोलेनाथ के प्रति अपशब्द कहने का आरोप लगाया है, वहीं हिंदू संगठन भी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।