1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: एमपी के 28वें चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ, CM मोहन यादव भी रहे मौजूद

MP News: एमपी के 28वें चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ, CM मोहन यादव भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने आज बुधवार (25 सितंबर) को शपथ ली। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें भोपाल के राजभवन में शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, और कई अन्य प्रमुख नेता और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: एमपी के 28वें चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ, CM मोहन यादव भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने आज बुधवार (25 सितंबर) को शपथ ली। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें भोपाल के राजभवन में शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, और कई अन्य प्रमुख नेता और अधिकारी भी उपस्थित रहे। जस्टिस कैत का कार्यकाल 6 महीने का होगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जस्टिस कैत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जन्म और प्रारंभिक शिक्षा
जस्टिस सुरेश कुमार कैत का जन्म 24 मई 1963 को हरियाणा के कैथल जिले के काकौत गांव में हुआ था। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की। अपनी शिक्षा के दौरान, वे एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) में यूनिट लीडर भी रहे।

कानूनी करियर की शुरुआत
जस्टिस सुरेश ने 1989 में वकील के रूप में अपनी प्रैक्टिस शुरू की और 2004 में केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में नियुक्त हुए। 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में उन्हें अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया और 2013 में उन्हें प्रमोशन देकर परमानेंट जज बनाया गया।

उल्लेखनीय केस और कार्यकाल
जस्टिस कैत अपने करियर के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा और सीएए जैसे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए जाने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 सितंबर 2024 को उन्हें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की। उनका कार्यकाल इस पद पर 6 महीने का होगा। इससे पहले जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव सचदेवा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...