1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: जनजातीय कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी: PM मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित, आदिवासियों को मिलेगी कई बड़ी सौगात

MP News: जनजातीय कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी: PM मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित, आदिवासियों को मिलेगी कई बड़ी सौगात

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाने वाला जनजातीय गौरव दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल संभाग के बाणगंगा मैदान में 15 नवंबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: जनजातीय कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी: PM मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित, आदिवासियों को मिलेगी कई बड़ी सौगात

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाने वाला जनजातीय गौरव दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल संभाग के बाणगंगा मैदान में 15 नवंबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे, जबकि राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शारीरिक रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां

बाणगंगा मेला मैदान में होने वाले इस आयोजन में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों से करीब 1200 बसें जुटाई गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर तीनों जिलों से 1,000 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

कार्यक्रम का शेड्यूल और खास बातें

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा माल्यार्पण के साथ होगी। इस मौके पर आदिवासी समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सौगातों का ऐलान किया जाएगा, जिससे उनके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार आदिवासी समाज के योगदान को सम्मानित करने और उनके कल्याण हेतु नई योजनाओं की घोषणा करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...