1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: उमंग सिंघार के बयान पर मचा सियासी घमासान: कांग्रेस को सत्ता की ‘तड़प’, बोले वीडी शर्मा

MP News: उमंग सिंघार के बयान पर मचा सियासी घमासान: कांग्रेस को सत्ता की ‘तड़प’, बोले वीडी शर्मा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा कलेक्टरों को दी गई धमकी के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिंघार के इस बयान पर तीखा पलटवार किया है। शर्मा ने कहा, "बिना सत्ता के कांग्रेस मछली की तरह तड़प रही है।"

By: Rekha 
Updated:
MP News: उमंग सिंघार के बयान पर मचा सियासी घमासान: कांग्रेस को सत्ता की ‘तड़प’, बोले वीडी शर्मा

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा कलेक्टरों को दी गई धमकी के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिंघार के इस बयान पर तीखा पलटवार किया है। शर्मा ने कहा, “बिना सत्ता के कांग्रेस मछली की तरह तड़प रही है।”

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो अधिकारियों को धमकाने का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जो हर मामले पर सख्त कार्रवाई करती है। इस तरह की भाषा बोलने वाले नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उमंग सिंघार का विवादित बयान
कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान उमंग सिंघार ने बयान दिया कि कलेक्टर और अधिकारी कांग्रेस के रडार पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “कुछ अधिकारी बीजेपी की दलाली कर रहे हैं।” सिंघार ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर वे निष्पक्ष होकर काम नहीं करेंगे, तो कांग्रेस उन्हें नहीं बख्शेगी।

उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर भी कलेक्टरों और अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए लिखा, “जो कलेक्टर और अधिकारी बीजेपी की दलाली कर रहे हैं, वो कांग्रेस की रडार पर हैं।”

कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार
वीडी शर्मा के इस तीखे जवाब के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। एक तरफ कांग्रेस अधिकारियों पर बीजेपी के प्रभाव का आरोप लगा रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी इसे कांग्रेस की सत्ता से बाहर रहने की ‘तड़प’ के रूप में देख रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...