1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: पीएम मोदी आज एमपी को देंगे बड़ी सौगात, CM डॉ. मोहन करेंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ

MP News: पीएम मोदी आज एमपी को देंगे बड़ी सौगात, CM डॉ. मोहन करेंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे राज्य में 302 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय और 14 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: पीएम मोदी आज एमपी को देंगे बड़ी सौगात, CM डॉ. मोहन करेंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे राज्य में 302 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय और 14 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया भी उपस्थित रहेंगी।

CM डॉ. मोहन यादव का आयोजन: राष्ट्रीय एकता दिवस और किसान सम्मान निधि

सीएम डॉ. मोहन यादव आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशवासियों को एकता की शपथ दिलाएंगे और भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर दीपावली होने की वजह से इस आयोजन की तिथि 29 अक्टूबर रखी गई है।

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर और किसान सम्मान निधि का वितरण

मुख्यमंत्री आज जिला स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद एवं होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में भी भाग लेंगे, जिसमें रोग निदान और औषधि वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही, वे 512 नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे और किसानों को किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त का लाभ भी दिया जाएगा।

रन फॉर यूनिटी: प्रदेशभर में आयोजन

इस बार ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन सभी जिलों में होगा, जिसमें हजारों युवा, खिलाड़ी, कोच, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल होंगे। भोपाल में यह दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होकर कमला नेहरू स्कूल, रोशनपुरा चौराहा होते हुए अपैक्स बैंक से वापस स्टेडियम पर समाप्त होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...