ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का भोपाल में आज से भव्य शुभारंभ हुआ, जो 24-25 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित मध्यप्रदेश जरूरी है। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य की निवेश नीति को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियों का लोकार्पण करेंगे।
सीएम मोहन यादव इस समय मंच से मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश संभावनाओं पर अपना संबोधन दे रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने दिया ‘विकसित मध्यप्रदेश’ का विजन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, “भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी है। यह समिट भोपाल की छवि को और निखारेगा। हमें संभावनाओं के अनंत आकाश में आशाओं की ज्योत जलानी है, ताकि सभी के आंगन रोशन हों।”
सरकार ने औद्योगिक विकास को गति देने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की, जो उज्जैन, जबलपुर, शहडोल और ग्वालियर समेत कई शहरों में आयोजित हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश: निवेश के लिए बेहतरीन गंतव्य
सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए देश और दुनिया के बड़े शहरों में रोड शो आयोजित किए गए। सरकार ने 18 नई नीतियां बनाई हैं, जिन्हें पीएम मोदी के हाथों लॉन्च किया जाएगा। इन नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनविश्वास अधिनियम भी पारित किया गया है।
इसके अलावा, 2025-26 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में जल, जमीन और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण मौजूद है, जो निवेशकों को आकर्षित करेगा।
सेमीकंडक्टर पार्क और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मध्यप्रदेश में आने वाले समय में सेमीकंडक्टर पार्क बनाए जा रहे हैं। राज्य में पर्यटन की भी असीम संभावनाएं हैं और कई पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे हैं। वन्य जीव पार्कों के माध्यम से भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
‘नदी जोड़ो अभियान’ से जल संकट होगा दूर
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े ‘नदी जोड़ो अभियान’ की शुरुआत हुई है। इससे बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मध्यप्रदेश में निवेशकों का स्वागत
सीएम ने समिट के मंच से निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा, “हमारे लिए हर निवेशक ‘अतिथि’ के समान हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उद्योगों के विकास के लिए चार मिशन पर कार्य कर रहे हैं। इससे सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा और राज्य में निवेश की नई संभावनाएं बनेंगी।”