1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: MP में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, CM डॉ मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके का दौरा

MP News: MP में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, CM डॉ मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके का दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है। प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 2025 को 'उद्योग वर्ष' के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। इसके तहत जनवरी 2025 में पहली इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।

By: Rekha 
Updated:
MP News: MP में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, CM डॉ मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके का दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है। प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। इसके तहत जनवरी 2025 में पहली इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।

जर्मनी और यूके में निवेश बढ़ाने का मिशन

सीएम मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लंदन, बर्मिंघम, म्यूनिख और स्टटगार्ट में इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन आयोजित करेंगे। दौरे के दौरान यूके के 120 और जर्मनी के 80 उद्योगपतियों से मुलाकात करके प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। यह दौरा प्रदेश में औद्योगिक माहौल को और सशक्त बनाने का प्रयास है।

निवेश से सवा तीन लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

सरकार के अनुसार, इन प्रयासों से प्रदेश में 2.75 लाख करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है, जिससे सवा तीन लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और इंटरैक्टिव सेशन्स के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित किया गया है।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बन रहा औद्योगिक माहौल

अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हो चुके हैं। नर्मदापुरम जिले में अगला आयोजन होने वाला है। कोयंबटूर, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में भी कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को एमपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

2025 के लिए बड़ा प्लान

साल 2025 मध्य प्रदेश के लिए निवेश और उद्योग के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है. आने वाले साल 2025 को मध्य प्रदेश सरकार उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही जनवरी 2025 में मोहन सरकार अपना पहला इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करेगी. उद्योग वर्ष के पहले प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में रीजनल इंडस्ट्रियल कांन्क्लेव का आयोजन होगा। साथ ही प्रदेश में स्पेस टेक्नोलॉजी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस होगी।

सीएम मोहन का बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “प्रदेश में उद्योग और निवेश संवर्धन प्रयासों का असर दिखने लगा है। हमारे युवा अब रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करेंगे। जर्मनी और यूके का यह दौरा प्रदेश में नए निवेशकों को लाने में मील का पत्थर साबित होगा।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...